चौमूं। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने अपनी पोती व चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने अपनी पुत्री दिशा सैनी के जन्मदिवस पर चौमूं गढ़ गणेश स्थित गौशाला के लिए चारे की गाड़ी रवाना की।
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि पुराणों में कहा गया है कि गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है।
चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि एक बेटी का पिता ही जानता है कि बेटी क्या होती है। बेटियां पिता का मान, गुरुर व सम्मान होती हैं। पूर्व विधायक सैनी व परिवार ने दिशा सैनी को जन्मदिन की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य व लंबी उम्र की कामना की।
इस मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी सोनी देवी, चेयरमैन की पत्नी किरण सैनी, रीतु सैनी, ध्रुव सैनी, पार्षद ओमप्रकाश यादव सहित अन्य परिवार के लोग मौजूद रहे।