मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चौमूं। नगरपालिका में नवनियुक्त मनोनीत सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शपथ ग्रहण करवाए जाने की मांग को लेकर मनोनीत सदस्य राजेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी आईएएस राहुल जैन से भेंट कर  ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन मे वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने 22 जुलाई को आदेश जारी कर चौमू नगरपालिका में 6 मनोनीत सदस्यों का मनोनयन किया था। लेकिन आज दिनांक तक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा ना तो मनोनीत सदस्यों को मनोनयन की सूचना उपलब्ध करवाई गई है और ना ही शपथ ग्रहण करवाया गया है, जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नगर पालिका में मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति की जाती है, शपथ ग्रहण के अभाव में वो पूरे नहीं हो रहे हैं , जो राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना है। मनोनीत सदस्यों के अधिकारों की रक्षा के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाए जाने का आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने