जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव: विधायक रामलाल शर्मा ने दिया भाजपा प्रत्याशियों को जीत का मंत्र




चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी चौमूँ द्वारा जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की मीटिंग का आयोजन सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया। मीटिंग में पहुंचे सभी भाजपा प्रत्याशियों को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर एक-दूसरे से परिचय करवाया गया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आप सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण मेहनत एवं लग्न के साथ प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क करें और विगत वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें, साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की पौने 3 सालों की नाकामियों को भी आमजन तक पहुंचाने का काम करें।

इस मौके पर भाजपा चुनाव संयोजक नाथूराम जाट, सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, भाजपा देहात मंडल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, जिला परिषद प्रत्याशी गुलाब देवी, कालूराम सेठी, बीना देवी, जीतू देवी, ममता देवी, पंचायत समिति प्रत्याशी तेजपाल मीणा, कमला देवी, नारंगी देवी कुमावत, अमरचंद जाट, गीता देवी यादव, सुमन देवी, लालचंद यादव, नंदलाल कुमावत, रामस्वरूप यादव, सोनू यादव, ज्योति कुमावत, ममता देवी, राधेश्याम बुनकर, अभिजीत बराला, मायादेवी चोपड़ा, संतोष देवी जांगिड़, वासुदेव पंचोली, सुमन बुनकर, संतोष शर्मा, कन्हैया लाल मीणा, दिनेश चतुर्वेदी, ओम प्रकाश बुनकर, सुमित्रा देवी, पवन कुमार जाट, मुरलीधर यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने