एमजेएफ आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


चौमूं । एमजेएफ आयुर्वेद महाविद्यालय हाडौता में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ ब्रिजेश शर्मा ने ध्वजा रोहण कर मार्च फास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि महापुरूषो के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद है और स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके बलिदान को याद किया जाता है। ध्वजा रोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय अस्पताल हर्वलगार्डन परिसर में वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेनेजमेन्ट एवं प्राचार्य की उपस्थिति के साथ टीचिंग फेकल्टी एवं छात्रो ने कुल 105 पौधे लगाए। साथ ही इन पौधे की रखवाली करने के लिए शपथ भी ली और कहां की सभी व्यक्तियो को अधिक से अधिक पौधे लगाने जाए। जिससे धरा हरी भरी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने