चौमूं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ज़िक्र-ए-इलाही (मरकज़ खिदमत-ए-ख़ल्क़) द्वारा 'हिन्दुस्तान मेरी जान, मेरी ताक़त, मेरी पहचान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान से की गई । कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठजनों, विद्यार्थियों और समाजसेवीयों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कर्नल व विराज बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह तंवर जी ने की।
मुख्य अतिथि स्टार फाउंडेशन की संस्थापक व प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा रुक्षमणी कुमारी, इण्डियन आर्मी कमाण्डो साजिद खान साहब, क्यूरियस किड्स एकेडमी प्रिंसिपल सीमा पालावत व अभिषेक सैनी ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ रहे ।
कार्यक्रम में रुक्षमणी कुमारी ने कहा कि हमे कुछ पाने के लिए क़ुरबानी देनी ही पड़ती है। यह आज़ादी हमारे लोगों की क़ुरबानी का नतीजा ही है । बजरंग सिंह ने कहा कि हमे अपने देश की तरक्की के लिए पढ़ना होगा और हर वक़्त आगे बढ़ना होगा । कार्यक्रम में सीमा पालावत ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर संभव मदद का वादा दिया और गरीब बच्चों को क्यूरियस स्कूल फीस में 50% छूट देने घोषणा की ।
कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद अमजद पठान ने सबका स्वागत किया और सरकार से मुस्लिम इलाकों में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन शिविर आयोजित करवाने की मांग रखी।
इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानीय लोगों के साथ-साथ पार्षद अनिल कुमार सैनी, एडवोकेट कुमार गौरव सैनी, तुषार सैनी, प्रदेश कार्यालय सह-प्रभारी, अल्पसंख्यक विभाग इरफान पठान, सरपंच पद प्रत्याशी इमरान खान, सनराइज़ स्कूल डायरेक्टर फरीद खान, मोहम्मद शकील खान, कादर खान, आसिफ़ खान, अंजार शाह आदि मौजूद रहे।