रेनवाल। श्री माहेश्वरी समाज रेनवाल के अध्यक्ष अशोक असावा के सानिध्य में समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति स्थल लोहार्गल धाम की यात्रा की।
समाज के मंत्री लक्ष्मीकांत तोतला ने बताया कि समाज की लोहार्गल धाम की ऐतिहासिक रही यात्रा में रेनवाल से बडी संख्या में समाज के बंधुओ ने सूर्यकुण्ड में स्नान कर भगवान महेश की पूजा अर्चना की तथा समाज ओर देश की खुशहाली की कामना की।समाज की पहली एक दिवसीय धार्मिक यात्रा में समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ महिलाओं की संख्या भी अच्छी रही।
इसी के साथ लोहार्गल धाम में स्थित माहेश्वरी भवन में सामाजिक विषय पर चर्चा करते हुये सभी ने अपने-अपने विचार भी रखे। वापस रवानगी के समय पास में स्थित शाकंभरी माता के भी समाज ने दर्शन किये तथा भोजन प्रसादी भी प्राप्त की।इस प्रकार पहली एक दिवसीय धार्मिक यात्रा में समाज के बंधुओ ने पूरे दिन भर आनंद लेते हुये सामाजिक सौहार्द बनाया।