रेनवाल। राज्य सरकार की योजना के तहत आज नगरपालिका परिसर में लोगो को निशुल्क औषधी पौधो का वितरण किया गया।इस मौके पर नगरपालिका अमित ओसवाल ने बताया कि राज्य सरकार की पर्यावरण योजना के तहत विशेष अभियान चलाते हुये वन विभाग के सौजन्य से नगरपालिका के सभी वार्डो में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया गया है।
इसका शुभारंभ करते हुये वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी ने अपने हाथो से आम जनता को पौधे का वितरण करते हुये पर्यावरण संतुलन में सभी की भूमिका की बात कही।नगरपालिका परिसर के साथ-साथ सभी वार्डो में औषधी पौधो का निशुल्क वितरण किया जायेगा।इस प्रकार जहाँ नगरपालिका परिसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याधरसिंह चौधरी,अध्यक्ष अमित ओसवाल ब्लॉक् नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल गीला ने निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की वही उसी कडी को आगे बढाते हुये नगरपालिका उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा ने सभी वार्डो में पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत आज सरकारी अस्पताल के पास स्थित निर्माणाधीन पार्क में पौधो का वितरण किया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)