रेनवाल । नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल के हुए पहले चुनाव के बाद हर व्यक्ति जहां 4 सितंबर का इंतजार कर रहा है । वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार चुनावी चिन्तन के साथ भजन संध्या का आनंद उठा रहे हैं।रेनवाल नगर कांग्रेस के प्रवक्ता तथा चुनाव प्रबंधन टीम सदस्य कमलेश बांगड़वा ने बताया कि पंचायत समिति चुनाव के संभावित परिणामों को ध्यान में रखते हुये सभी उम्मीदवार पार्टी की आगामी योजनाओं का हिस्सा बनने के लिऐ पार्टी के शिविर में पहुंच चुके हैं। सभी उम्मीदवार क्षैत्र के प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी के मुख्य सानिध्य में चुनावी चर्चा करते हुए अपने अमूल्य अनुभवों को साझा कर रहे हैं। सीनियर उम्मीदवारो के अनुभवों को सुनते हुये नये उम्मीदवारो को भी सीखने को मिल रहा है।पार्टी के अनुभवी एवं युवा कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा 4 सितंबर तक चलने वाले विशेष शिविर में आध्यात्मिक एवम् धार्मिक विचारों पर भी चर्चा हो रही है।
इसी कड़ी में आज एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमे़ पार्टी के सभी उम्मीदवारो के द्वारा भजन संध्या का आनंद लेते हुये कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भी मनाया गया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)