सत्यनारायण भगवान मन्दिर में हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हांडी कार्यक्रम

रेनवाल। दरवाजे के पास स्थित भगवान श्री सत्यनारायण मन्दिर में जन्माष्टमी महोत्सव तथा दही हांडी महोत्सव मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मन्दिर प्रांगण को सजाया गया तथा मध्यरात्रि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ठाकुर जी की महाआरती का आयोजन किया गया तथा मंगलवार को दोपहर में बड़े मन्दिर के महंत श्री जुगल किशोर शरण जी महाराज की उपस्थिति में दही हांडी फोड़कर हर्षोल्लास से नन्दउत्सव मनाया गया।
जन्माष्टमी के मौके पर सर्वब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीयअध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने परिवार सहित ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना की।पण्डित महेन्द्र जोशी ने मिश्रा एव उनके परिवार की विधिवत पूजा संम्पन्न करवाई । इसी के साथ श्री कृष्ण युवा मित्र मंडल के प्रिन्स तिवाड़ी,शिवम जोशी,दिवाकर लाटा ने सर्वब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा का माल्यार्पण करके साफा पहनाकर स्वागत किया।साथ ही श्री कृष्ण युवा मित्र मंडल की तरफ से पण्डित सुरेश मिश्रा को राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की गई । इस मौके पर मन्दिर पुजारी ओमप्रकाश मिश्रा, शिव मिश्रा, एवं ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संघठन मंत्री विरेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे । 
श्री कृष्ण युवा मंडल के प्रिन्स तिवाड़ी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं जिसमे अनेको सामाजिक,धार्मिक,शिक्षित व मनोरंजनात्मक झांकियो के माध्यम से मण्डल के कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाता हैं लेकिन विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए कार्यक्रम को अतिसूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया ।   ‌(रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने