रेनवाल। सावन के महीने में जहाँ चारो तरफ बारिश से हरियाली हो जाती है। वही सावन मास में शिव मंदिरो में शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिये विशेष पूजा अर्चना भी शुरु हो जाती है।
आज कस्बे के रावण मैदान के पास स्थित नवनिर्मित मस्त महादेव मंदिर में सरोज परिवार द्वारा सहस्र घट करते हुये शंकर भगवान का रूद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया गया। मुख्य पंडित जितेन्द्र शर्मा के सानिध्य में 7 पंडितो ने शंकर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मुख्य यजमान शिव दयाल,भागचंद, हरीप्रसाद, द्वारका प्रसाद, हेमंत, रतन सहित सरोज(खाण्डेलवाल) परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणो के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।