कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के जयंती मनाई

डॉ.शर्मा ने हमेशा ही अपने सरल और सहृदय स्वभाव से सभी का मन जीत लेते थे - सैनी 



चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की जयंती मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ शंकर दयाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। 

पूर्व विधायक ने बताया कि डॉ शर्मा ने शिक्षा के साथ ही देश की राजनिति में भी बहुत सम्मान हासिल किया था जिससे वे भारत के राष्ट्रपति पद तक पहुंचे थे। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन ने देश को बहुत सारे बहुमूल्य नेता दिए है जिनमें से डॉ शंकर दयाल शर्मा का नाम भी शामिल है देश के स्वतंत्रता सेनानी रहे डॉ शर्मा ने हमेशा ही अपने सरल और सहृदय स्वभाव से सभी का मन जीता जिसकी वजह से वे हमेशा ही देश के स्वीकार्य नेता बने रहे। वे गांधीवादी की तरह अपने विरोधियों को उदार व्यवहार से जीत लेते थे। वे मध्यप्रदेश सरकार के कई विभागों में केबिनेट मंत्री रहे वे कई राज्यों के राज्यपाल और केंद्र सरकार में मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष, फिर देश के  उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाले नेता रहे।

इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व विधायक की पत्नी सोनी देवी, युवा नेता रामकिशोर सैनी,  पार्षद महेश कुमार यादव, इमामुद्दीन कुरेशी, महेश कुमार नायक, अशोक कुमार रच्छौया, कौशल तंवर, प्रकाश डागर, मालीराम नेटवाडिया, अजय जाटावत, ध्रुव सैनी, राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने