सीए बन परिवार का नाम किया रोशन, 20 वर्ष की उम्र में सीए बनकर निकिता अजमेरा ने लडकीयों को दी प्रेरणा


रेनवाल।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) के घोषित परिणामो में कस्बे के तीन छात्रो ने सीए बनकर परिवार एवम् गांव का नाम रोशन किया है। जहां यश जैन सुपुत्र मुकेश जैन एवं गोविन्द खुटेटा सुपुत्र अशोक कुमार खुटेटा ने सीए बन कर परिवार,समाज का नाम रोशन किया है वही मात्र 20 वर्ष में निकिता अजमेरा सुपुत्री पुरुषोत्तम अजमेरा ने सीए बन कर परिवार एव लडकीयों की शिक्षा के लिऐ एक प्रेरणा पेश की है।
इस मौके पर निकिता अजमेरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी मूलचंद अजमेरा की प्रेरणास्त्रोत को दिया है जो हमेशा लडकीयों को आगे बढने की प्रेरणा देते है।ठीक इसी प्रकार गोविन्द खुटेटा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अशोक कुमार खुटेटा तथा छात्र यश जैन ने सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादाजी श्रीपाल रांवका की प्रेरणा को दिया है। गोविन्द खुटेटा की दसवी तक पढाई आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय तथा बारहवी की पढाई सर्वोत्तम सी सै स्कूल में रही। वही यश जैन की प्रारम्भिक पढाई आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय एवं उसके बाद गुरुकुल सी सै स्कूल में रही ।इसी प्रकार निकिता अजमेरा की प्राथमिक पढाई गीतांजलि इंटरनेशनल स्कूल मंढा -भीमसिंह गांव से तथा उसके बाद माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल,जयपुर में हुई। सभी होनहार छात्र-छात्राओ की सफलता पर नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,व्यापार महासंघ एवं माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा, जैन समाज अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया, खंडेलवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य रामावतार  रावत, अग्रवाल समाज के बाबुलाल गोयल, वैश्य समाज के मंत्री सतीश घीया, कुमावत समाज के वरिष्ठ सदस्य बनवारीलाल कुमावत, पूर्व सरपंच मोहनलाल अजमेरा, खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल गोयल सहित कई सदस्यो ने बधाई दी। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने