महर्षि दधीचि जयन्ति मनाई


रेनवाल।आज कस्बे में महर्षि दधीचि जयन्ति मनाई गई।समाज मंत्री दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि आज कस्बे के रामकुंवार मन्दिर मे़ समाज द्वारा महर्षि दधीचि की जयन्ति मनाई गई।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद दाधिच के द्वारा समाज चर्चा करते हुये समाज की आगामी योजनाओ के बारे में बताया तथा शीघ्र ही समाज की नवीन कार्यकारिणी बनाने की भी बात कही। इससे पूर्व दाधिच समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ सदस्यो के आकस्मिक निधन पर शोक भी व्यक्त किया।समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र दाधिच,रतनीदेवी धर्मपत्नि स्व घनश्याम मिश्रा,दीपिका धर्मपत्नि पंकज मिश्रा एवं रामेश्वर दाधिच के असामायिक निधन पर दाधिच समाज ने अपनी गहरी संवेदनाऐ व्यक्त की।
इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सदस्य एवम् संरक्षक हर्षनारायण मिश्रा, रामावतार दाधिच, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेन्द्र दाधिच, सेवानिर्वृत कम्पाउण्डर कृष्णगोपाल शर्मा, मधुसूदन मिश्रा, रामस्वरुप दाधिच, बाबुलाल शर्मा, नाथुलाल शर्मा, महेश शर्मा, बाबुलाल मांडोलिया, संजय दाधिच सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने