कृष्ण जन्माष्टमी पर वार्ड 21 में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, नगर अध्यक्ष अमित ओसवाल एवं शिक्षाविद डॉ राघवेंद्र मिश्रा ने किया पुरस्कृत

रेनवाल । कस्बे के वार्ड 21 में कृष्ण जन्मोत्सव पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजन समिति के शिव कुमार कुमावत ने बताया कि कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता में चारवी प्रथम और प्रियांशु व मुकुल जैन दूसरे स्थान पर रहे। राधा रानी वेशभूषा में सृष्टि कुमावत और रिया काला जैन, ग्वाला में कुणाल विजेता रहे। 
इसी तरह मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आयुष कुमावत ने बाजी मारी। पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल और शिक्षाविद डॉ राघवेंद्र मिश्रा, पंचायत समिति लेखाकार नीतुसिंह मिश्रा ने विजेताओं का सम्मान कर हौसला बढाया। इस मौके पर क्षेत्र के पुरुषोत्तम, महेश, महावीर, शांति, स्वरूप गंगवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने