रलावता पंचायत में बारिश बनी बैरन, पंचायत के चारों राजस्व गांवों में मूसलाधार बरसात से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, संपर्क सड़कें टूटी


रेनवाल। रेनवाल सहित आस-पास के गांवों में आज हुई मूसलाधार बारिश से जहां चारों तरफ पानी-पानी हो गया वहीं रलावता पंचायत में हुई तेज बारिश ने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड दिये है। रलावता पंचायत में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ पंचायत के चारों राजस्व गांवों (रलावता,डीसा,देवाकाबास और चारणवास) का आपस में संपर्क भी टूट गया है।इसी के साथ ही पंचायत का अन्य आसपास के गांवों से भी संपर्क भी टूट गया है। डीसा से बागावास डामर संपर्क सड़क टूट गई है। चारों राजस्व गांवों में चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। ग्रेवल सड़के टूटकर रास्ते अवरुद्ध हो गए है।कई कच्चे मकान गिरने के साथ ही पक्के मकान भी धराशाही हो गए हैं। 
मीणा का बेरा बना पानी का दरिया:
देवाकाबास का मीणा का बेरा में पानी का निकास अन्यत्र न हो पाने के कारण वो डूबने के कगार पर हैं,चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।सभी निवासियों की जान पर खतरा बना हुआ है।प्रभाती लाल मीणा के पांचों पुत्रों (सुंडाराम,चौथमल, बीरबल,रामस्वरूप और रामनिवास) का लगभग 170 फीट डंडा धराशाही हो गया और 2 बकरियां भी मर गई ओर अन्य पशुओं पर भी खतरा बना हुआ हैं क्योंकि सभी पशु पानी में ही खड़े होने पर मजबूर हैं।
फसलें तबाह:
ज्यादा पानी भरने से ग्वार,बाजरा, मूंग, मोठ की फसलें खराब हो गई है। ग्राम पंचायत रलावता का समस्त प्रशासन और चारों राजस्व गांवों की जनता सरकार से मांग करती हैं कि मौका मुआयना करके जिसका जो नुकसान हुआ है उसके अनुसार उचित मुआवजा दिया जावे।   
     
रेनवाल में हर जगह पानी ही पानी: 
रेनवाल कस्बे में आज हुई मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। जहां सड़कें पानी का दरिया बन गई वहीं खेत पानी से लबालब हो गये।जगह-जगह पानी भर गया जिससे राहगीरों सहित साधनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने