श्रीमाधोपुर। शिक्षक एवं कर्मचारी नेता अशोक तिवाड़ी मऊ के नेतृत्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक का एक शिष्टमंडल सोमवार को संस्कृत शिक्षामंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मिला। महासंघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि तिवाड़ी की अगुवायी में मिले शिष्टमंडल ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए गर्ग द्वारा किये जा रहे सद्प्रयासों के लिए उन्हें साधुवाद देकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तथा पिछले दिनों महासंघ द्वारा दिये गए 23सूत्री मांग-पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने का निवेदन किया। गर्ग ने यथासम्भव कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मांग-पत्र पर कार्यवाही हेतु शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य एवं उपसचिव संस्कृत शिक्षा मो.सलीम खान से भी मुलाकात कर अपना पक्ष रखा एवं कार्यवाही की मांग की जिस पर आर्य एवं खान ने भी समुचित कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
सनद रहे यह वहीं 23सूत्री मांग-पत्र है जिसको लेकर 5सितम्बर शिक्षक दिवस पर महासंघ के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी शर्मा बीकानेर से मुख्यमंत्री निवास जयपुर तक पैदल यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन संस्कृत शिक्षा मंत्री गर्ग काबीना मंत्री बीडी कल्ला एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल के आश्वासन के बाद शर्मा ने यह यात्रा स्थगित कर दी थी।
वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ.दीर्घराम रामस्नेही,सहायक निदेशक डॉ. प्रेमराज वर्मा एवं जयपुर सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ.चंद्रप्रकाश शर्मा से मुलाकात कर विभागीय शिक्षकों के पेंडिंग रूटिन कार्यों को समय से निस्तारित करवाने की मांग की एवं सम्बन्धितों से कार्मिकों के पेंडिंग विभिन्न कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।
विभागीय अधिकारियों ने रूटिन के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करने का विश्वास दिलाया।
इस दौरान महासंघ लोकतांत्रिक के प्रांतीय अध्यक्ष सूरजप्रकाश टाक,कर्मचारी नेता सुनील खत्री शिक्षक एवं कर्मचारी नेता नरेंद्र शर्मा मेई सहित कर्मचारी एवं शिक्षक नेता उपस्थित रहे। (हरिओम कुमावत की रिपोर्ट)