वरिष्ठ भाजपाई एवं समाजसेवी हनुमानप्रसाद मारोठिया की छठी पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता, परिवारजन एवं ग्रामीणो ने दी श्रद्धांजलि

रेनवाल। रेनवाल भाजपा मण्डल के वरिष्ठ सदस्य,पूर्व उपाध्यक्ष तथा प्रमुख व्यापारी एवं प्रमुख समाजसेवी हनुमानप्रसाद मारोठिया की छठी पुण्यतिथि पर आज उनको श्रद्धांजलि दी गई। रेनवाल भाजपा मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष हनुमानप्रसाद मारोठिया की छठी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृतिओ को याद करते हुये पार्टी कार्यकर्ताओ, ग्रामीणो एवं परिजनो ने श्रद्धांजलि व्यक्त की। कस्बे की तेजस चिल्ड्रंस एकेडमी  स्कूल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा मण्डल रेनवाल के महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला, वार्ड पार्षद राजकुमार कुमावत, श्रवण कुमावत, मोहनलाल कुमावत, हितेश कुमार, संस्था निदेशक गोविंद कुमावत, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष एवं पुत्र  राजेन्द्र मारोठिया सहित कई ग्रामीणो एवं पार्टी कर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला ने वरिष्ठ भाजपा नेता की स्मृतिओ को याद करते हुये कहा कि राजनैतिक कार्यो के साथ-साथ समाजसेवा के हर कार्यो में रुचि लेते हुये हमेशा रचनात्मक कार्यो में लगे रहे।हमेशा युवाओ को राजनीति के क्षैत्र में आगे लाने की प्रेरणा देते थे।इस मौके पर अपने पिताजी की पुण्यतिथि को एक संकल्प दिवस के रुप में मनाते हुये समाजसेवा करने पर राजेन्द्र, नवरत्न, गजेन्द्र मारोठिया की महामंत्री ने प्रशंसा भी की। भाजपा नेता की पुण्यतिथि पर आज परिजनो ने स्कूली बच्चो को फल वितरित किये तथा गौशाला में गायो को गुड-चारा खिलाया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने