जयपुर। संयुक्त व्यापार मंडल चौमूँ के तत्वाधान में कोरोना वैक्सीन की सुचारू व्यवस्था करवाने एवं बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय को चालू करवाने की माँग को लेकर व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को चौमूँ उपखंड अधिकारी आईएएस राहुल जैन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने व्यापारियों के लिए शुक्रवार को लगाये गए वैक्सीनेशन शिविर को लेकर उपखंड अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनसे मिलकर आगे के लिए रूपरेखा भी तैयार की । जिसकी जानकारी जल्द ही व्यापारियों को दी जाएगी । आगे के वैक्सीन शिविर को लेकर उपखंड अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही व्यापारियों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि सभी व्यापारियों एवं स्टाफ के वैक्सीन लग सके एवं वैक्सीनेशन की सुचारु व्यवस्था हो हो सके इसको लेकर एक खाका तैयार किया गया है वह जल्द ही व्यापारियों के समक्ष रखा जाएगा।
इस मौके पर पदम चंद जैन, सुरेश कुमार शर्मा, लालाराम गुलिया, महेश जैन, राकेश अग्रवाल, मनीष गोयल, मनोज जांगिड़, ओमप्रकाश कासलीवाल सहित व्यापार मंडल के अनेक लोग उपस्थित रहे।