महाअभिषेक के साथ हुई गणेश पूजा

रेनवाल। कस्बे के गढ़ बाजार स्थित गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश सेवा समिति के सदस्य रामगोपाल जोगीदास ने बताया कि इस अवसर पर सुबह विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का अभिषेक किया गया। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश गोयल ने गणेश जी महाराज का महाघटाभिषेक किया।इसके बाद गणेश जी की मनोरम झांकी सजाई गई। शाम तक मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। 
इसी प्रकार घर घर में भी गणेश पूजा की गई। नवविवाहित पुरुषों के यहां ससुराल की ओर से चतडा चौथ भेजी गई। इस अवसर पर घर घर मे चतडा चौथ भादुड़ो, ल्यादे माई लाडूडो.... गीतों की गूंज सुनाई दी। कोराना गाइडलाइन में सरकारी आदेशा का पालन करते हुये इस बार भी गणेश सेवा समिति ने सामूहिक आयोजन नही करने का फैसला लिया था ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने