रेनवाल। नवनिर्मित पंचायत समिति रेनवाल के नवनिर्वाचित प्रधान संतोष वर्मा एवं उपप्रधान घीसालाल जाट का पदभार ग्रहण का कार्यक्रम दिनांक 18 सितंबर 2021को सुबह 11:00 पुरानी तहसील भवन में होगा।
युवा वार्ड पार्षद शंकर सोनी ने बताया कि इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसेवक विद्याधरसिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल होगे। इससे पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी एवम् नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल बडे मंदिर के महंत जुगलशरण महाराज का आशीर्वाद लेते हुये महाराज श्री को पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने पर उनका सम्मान भी करेगे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)