श्रीमाधोपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी तहसील कमेटी श्रीमाधोपुर का 11 वां सम्मेलन 18/9/2021 को कामरेड नाथूराम लील नगर में श्याम वाटिका मैरिज गार्डन थोई अजीतगढ़ रोड़ पर सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता कामरेड कैलाश सामोता एवं संचालन विजेंद्र सिंह शेखावत ने किया, सम्मेलन की रीपोर्ट सचिव पुरण सिंह कुड़ी ने रखी, बहस में नौ साथीयों ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन इंचार्ज साथी हजारी लाल शर्मा ने किया हजारी लाल शर्मा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मजदूर किसान की पार्टी है जो कुर्बानीयां का इतिहास रहा है किसान मजदूर के लिए लगातार हमारी पार्टी ने संघर्ष किए हैं और राहत दिलवाने का काम किया है। सम्मेलन का समापन कामरेड सुभाष नेहरा ने करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में हमारा सदस्य संघर्ष करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है और हम इस सम्मेलन के जरिए श्रीमाधोपुर में हमारी पार्टी की भूमिका को और मजबूत कर आम जनता तक हमारी रीति और नीति को पहुंचाने का काम करेंगे। 9 सदस्य नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सचिव साथी विजेंद्र सिंह शेखावत को चुना गया साथ ही 3 सदस्य सचिव मंडल बनाया गया। (हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)