रेनवाल। बडे मंदिर के महंतश्री जुगलकिशोर शरण महाराजश्री द्वारा पीएचडी करने पर कस्बे के मोर्निंग ग्रुप द्वारा महाराजश्री का सम्मान किया गया।इस मौके पर मोर्निंग ग्रुप के सदस्यो द्वारा महाराजश्री को माला पहनाकर तथा शाॅल ओढाकर सम्मान किया।
इस मौके पर मोर्निंग ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य उमेश फ्लोड,संजय तोतला,लक्ष्मीकांत तोतला,नवलकिशोर तोतला के साथ राजकुमार असावा,रमाकांत तोतला,जुगलकिशोर सारडा,दिनेश कुमावत एवम् योगेश तोतला ने सम्मान करते हुये महाराजश्री को शुभकामनाऐ दी ।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)