लुनियावास में नानी बाई का मायरा हुआ सम्पन्न, कथावाचक पंडित राजेश गौड बाजणा ने संगीतमय मायरा का किया वाचन

रेनवाल। तहसील के लुनियावास गांव में संगीतमय नानी बाई का मायरा कथा का वाचन हुआ।गांव के ठाकुरजी के मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा कथा का आज पूर्णाहूति के साथ समापन हुआ।
पंडित शिवदयाल शास्त्री एवं पुजारी चन्द्र प्रकाश के सानिध्य मे आयोजित नानी बाई के मायरा कथा में पंडित राजेश गौड बाजणा ने संगीतमय मायरा का कथावाचन किया। जिससे पुरा गांव भगवतमय हो गया तथा श्रद्धालुओ ने पूरे भाव से कथा सुनी। जहां कथा के मध्य में आकृषक झांकियो से वृतांत का सजीव चित्रण किया गया वही भक्तजनो ने नाचते गाते कथा का पुरा आनंद उठाया। कथा का मुख्य आकृषक नानी बाई का मायरा भरते हुये गांव वालो ने चुनरी ओढाई।
इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रतापसिंह,महावीर मीणा,मोहनलाल कुमावत ने व्यास पीठ की महाआरती कर कथा का समापन कराया। इस मौके पर प्रहलादसिंह, जुगलकिशोर, जगदीश जांगिड,कानसिंह,जगदीशसिंह, अजयसिंह, लादुराम, हनुमान, उदयसिंह, अर्जुनसिंह, मामराज पारिक सहित गांव वालो ने अपनी सेवाऐ दी।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने