रेनवाल पंचायत समिति चुनाव: कुल 19 सीट में से कांग्रेस को 10 तथा भाजपा को मिली 9 सीट, कांग्रेस ने मनाया जश्न

रेनवाल। नवसृजित पंचायत समिति के शांतिपूर्वक हुये मतदान के आज आये चुनाव परिणाम ने कई दिग्गजो की राजनीति की बढती गाडी को रोक दिया तो कही नये खिलाड़ीयों की राजनीति को संवारा है।पंचायत समिति के सभी 19 सीट पर हुये चुनाव में कांग्रेस को 10 सीट तथा भाजपा को 9 सीट  मिली है। आज आये परिणामो में जहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है तथा प्रधान बनाने को लेकर कांग्रेस आश्वस्त नजर आ रही है। वही भाजपा ने भी 9 सीटे प्राप्त कर किसी उलटफेर की आशा रखते हुये प्रधान के लिऐ अपना दावा मजबूती से पेश करेगी।एक सीट के फर्क के चलते जहां कांग्रेस खेमे की पुरी कमान अब वरिष्ठ नेता विद्याधरसिंह चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल गीला, कमलेश बांगडवा, धर्मेन्द्र चौधरी, महेन्द्र सुल्तानिया,आलमगीर एवं टीम ने संभाल ली है। वही विधायक निर्मल कुमावत, प्रभारी पवन पुजारी, पूर्व प्रधान रणवीरसिंह शेखावत, नगरपालिका उपाध्यक्ष सीताराम बासनीवाल, मुकेश गोयल, महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला, राजकुमार कुमावत, राजू रिंगस्या एवं टीम भाजपा का प्रधान बनाने के लिऐ 6 सितंबर को अपना दावा मजबूती से पेश करेगी। 
इससे पूर्व जयपुर के कामर्स कालेज में हुई मतगणना में रेनवाल तहसील से काफी संख्या में सभी उम्मीद्वारो के समर्थको ने पहुच कर चुनावी माहौल को बनाये रखा था। कांग्रेस से कमलेश बांगडवा एवं भाजपा से राजू रिंगस्या ने चुनावी कैम्पिंग चलाते हुये हर सीट का परिणाम आम जनता तक पहुचाते हुये अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। सभी 19‌ सीटो का परिणाम निम्न प्रकार है:- भाजपा से वार्ड 1 में राजेन्द्रसिंह शेखावत,वार्ड 2 से टाई में जगदीश दादरवाल,वार्ड 4  से लक्ष्मीनिवास ,वार्ड 5 से मुकेश कुमार,वार्ड 7 से ममता यादव,वार्ड 9 से नंद सिंह,वार्ड 14 से प्रमिला देवी,वार्ड 15 से सरोज सेवल
वार्ड 16 से गीता यादव विजयी रही । इसी प्रकार कांग्रेस से वार्ड 3 से संतोष देवी कॉंग्रेस,वार्ड 6 से मगनीराम ताकर, वार्ड 8 से ममता देवी, वार्ड 10 से घीसालाल जाट, वार्ड 11 से ज्योति, वार्ड 12 से तीजा देवी, वार्ड 13 से प्रह्लाद, वार्ड 17 से तुलसी देवी, वार्ड 18 से सरिता देवी व
वार्ड 19 से मंजू देवी विजयी रही।  
भाग्य का साथ: रेनवाल पंचायत समिति की कांग्रेस की परम्परागत सीट बनी सबसे हाट सीट 
वार्ड 2 मलिकपूर पंचायत क्षेत्र से अपनी सुरक्षित सीट मान रहे पूर्व सरपंच एवं कद्दावर किसान नेता महेश बाजिया एवं भाजपा के जगदीश दादरवाल दोनो के बराबर वोट आने से लाटरी निकाली गई जिसमें भाजपा के जगदीश दादरवाल विजयी रहे। 

दिग्गज हारे:
जहां भाजपा की पूर्व प्रधान दुर्गेश वर्मा अपने वार्ड 17 से चुनाव हारी। वही कांग्रेस से ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल गीला के भाई रामपाल गीला सहित दोनो पार्टी में कई दिग्गज नेता एवम् उनके परिजन चुनाव हारे। 

सांभर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान तथा राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता रणवीरसिंह शेखावत, मंढा-भीमसिंह के पूर्व सरपंच तथा माहेश्वरी समाज के युवा नेता मोहनलाल अजमेरा, सहित कई पुराने कार्यकर्ताओ ने अपने क्षेत्रो में सक्रिय भूमिका निभाते हुये पार्टी उम्मीद्वारो को जिताकर अपनी पकड दिखाई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने