श्रीमाधोपुर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट मालीराम रेगर ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और उसे स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के स्काउट बखूबी निभाते हुए सेवा और समर्पण की मिसाल कायम कर रहे हैं।
रेगर सोमवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिवालय के सभागार में रीट परीक्षार्थियों की हरसंभव सहायता के लिए आयोजित त्रिदिवसीय सेवाकार्य शिविर के समापन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने पूर्ण समर्पण के साथ तीन दिवस तक रीट परीक्षार्थियों को निःस्वार्थ हर सम्भव सहायता प्रदान करने को पुण्य का कार्य बताते हुए सभी स्काउट्स एवं मार्गदर्शकों का आभार प्रकट करते हुए इसी प्रकार सेवाकार्य की मिसाल कायम करने की बात कही।
स्काउट गाइड संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने कहा कि जिस जोश जुनून जज्बे जिन्दादिली ओर निःस्वार्थ समर्पण के साथ हमारे स्काउट्स ने रीट परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की जो हर सम्भव सहायता की है उसने परीक्षार्थियों सहित आमजन के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ी है। तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्काउट संघ ने रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड एवं चौराहों पर हेल्प डेस्क के माध्यम से रीट परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तथा उसके नजदीक रहने एवं खाने की निःशुल्क व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं विभिन्न स्थलों पर परीक्षार्थियों के लिए सर्वसमाज द्वारा की गई निःशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए हर सम्भव मदद की है जो गर्व की बात है। बेहतरीन सेवाकार्य से प्रभावित होकर विभिन्न आयोजकों ने स्काउट्स को सम्मानित कर संघ का आभार प्रकट किया है।
नोडल प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने रीट परीक्षा के दौरान लगातार सेवा देने वाले स्काउट्स को साधुवाद देकर सेवा का जज्बा बनाये रखने की बात कही।
तीन दिवसीय सेवाकार्य शिविर संघ के सचिव तिवाड़ी के नेतृत्व में एवं विश्वनाथ शर्मा एच.डब्लू.बी.स्काउट एवं बनवारी लाल कुमावत कोषाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में स्काउट आंदोलन के सदस्य एवं सेवाकार्य करने वाले स्काउट्स मौजूद रहे।(हरिओम कुमावत की रिपोर्ट)