श्रीमाधोपुर। मंगलवार को सहारा इंडिया कार्यालय श्रीमाधोपुर पर शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। डाक्टर परशुराम भातरा ने इस मौके पर बताया कि बलिदानी भगत सिंह के जीवन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है । हमारे बच्चों को भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरुरत है।
एडवोकेट बाबूलाल शर्मा ने भगत सिंह को याद करते हुए उनके संघर्ष का एक किस्सा सभी से साझा किया।
इस अवसर पर कन्हैया लाल चोरसिया, रमेश अग्रवाल बागियावास वाले, सुभाष सरोज,अशोक सैनी, महेश शर्मा, हरीश बोहरा, विशाल बोहरा, राम अवतार सोनी,अमरीक सिंह, रामकिशोर सैनी, सुशील सैनी, अरुण टिंकर, जसप्रीत वडावा, अभिषेक चेजारा, विजय शर्मा, कंचन वर्मा, विजय सोनी रोहित सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे।