चौमू।ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन शशि थरूर एवं डिप्टी चेयरमैन सलमान अनीस ए.सोज ने आगामी उत्तराखंड चुनाव के लिए एआईपीसी की स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन किया है। जिसमें रूक्क्षमणि कुमारी को पॉलिटिकल एक्शन कैनवसिग डेलीगेट नियुक्त किया है।
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रूक्क्षक्षमणि कुमारी को आगामी उत्तराखंड चुनाव में पॉलीटिकल एक्शन कैनवनसिंग डेलीगेट नियुक्त करने पर एआईपीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन शशि थरूर एवं डिप्टी चेयरमैन सलमान अनीस ए•सोज का आभार व्यक्त करते हुए रुक्क्षमणी कुमारी की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।