श्रीमाधोपुर। समाज सेवा दोस्त फाउंडेशन जयपुर द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित बंशीधर शर्मा नांगल का राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग स्टेशनरी वितरित की ।
संस्था के प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी मऊ ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक मुन्नालाल पबड़िया के प्रयासों से स्थानीय विद्यालय के 4 विद्यार्थियों को फाउंडेशन के सदस्य रमेश कुमार मीणा विमल कुमार पबड़ी ने मंगलवार को विद्यालय में उपस्थित होकर बैग, स्टेशनरी, पेन, पेंसिल, ड्राइंगबॉक्स एवं अन्य शिक्षण सहायक सामग्री वितरित की।
तिवाड़ी ने फाउंडेशन के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए इस पुण्यकार्य के लिए साधुवाद दिया एवं विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए संचालित निःशुल्क स्टेशनरी बैंक में भी शिक्षण सामग्री का सहयोग करने का निवेदन किया। इस पर फाउंडेशन के सदस्यों ने यथासम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर महेंद्र कुमार शर्मा, मुन्नालाल पबड़िया, भुदाराम कुमावत, पिंकी कुमारी, फाउंडेशन के सदस्य एवं इंटर्नशिप वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।