भजन संध्या के साथ बडे मंदिर में मनाई बलदाऊ जयन्ति


रेनवाल । रविवार को बलराम जयन्ति पर कस्बे के बडे मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी सदस्य पंडित रविकुमार शर्मा ने बताया कि बलराम छठी के उपलक्ष्य पर आज बडे मंदिर में महंत जुगलशरण महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस मौके पर श्रीकृष्ण और बलराम से जुडे विभिन्न वृतान्तो का सजीव एवम् मनोरम झांकियो से सुंदर चित्रण किया गया।मंदिर में बही भजनो की गंगा में भक्तो ने नाचने-गाने भी का आनंद लिया।


इस मौके पर मुख्य यजमान शिवचरण, हरिओम्, महेश कुमार, कमलकुमार, विमलकुमार, विपिनकुमार, दीपक, विजय पटवा(माहेश्वरी) ने प्रसादी का आयोजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने