तीन दिन उपवास करने पर जैन समाज ने निकाला जुलूस, श्रीचंद ओसवाल के स्वागत जुलूस में सर्व समाज के सदस्यो की रही उपस्थिति

रेनवाल। हर वर्ष भादप्रद महिने में जैन समाज के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाती है।इस विशेष पूजा अर्चना के रुप में समाज के सदस्यो द्वारा   निराहार रहते हुये सात्विकता से भगवान की स्तुति की जाती है।इसी क्रम में समाज के सदस्यो के द्वारा एक दिन से लेकर तीन दिन एवम् दस दिन तक के उपवास रख कर विशेष आराधना भी की जाती है।जैन समाज प्रवक्ता विनोद गंगवाल ने बताया कि आज समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद ओसवाल के द्वारा तीन दिवसीय उपवास(तेला)रखने पर समाज के द्वारा जुलूस निकाला गया।जैन मंदिर से शुरु होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकलता हुआ जुलूस उनके निवास स्थान पहुंचा।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,जैन समाज के अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया,मंत्री महेन्द्र पाटनी,उपाध्यक्ष स्वरुपचंद गंगवाल,केवलचंद बिलाला एवम् जैन समाज के सदस्यो के साथ-साथ सर्व समाज के सदस्य भी जुलूस में शामिल हुये।तीन दिवसीय उपवास करने पर व्यापारिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक संगठनो के द्वारा श्रीचद ओसवाल का जगह-जगह स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने