चौमूं। आज ग्राम निवाणा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांस का टीबा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश-अध्यक्ष व मानव कल्याण सेवा संस्था के सरंक्षक सतीश पुनिया के आदेश अनुसार मानव कल्याण सेवा संस्था के विशेष सहयोग से कोविड-19 नि:शुल्क वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश-अध्यक्ष राजेन्द्र कुमावत व कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा क्षेत्र में समय समय पर हमेशा जनहित के कार्य किये गए जिसमे कोरोना काल के दौरान संस्था द्वारा लगातार जनहित में कार्य किया ओर आज संस्था के द्वारा 8वा केम्प का आयोजन किया गया है इसके साथ ही संस्था के जयपुर जिला अध्यक्ष उत्तम गुप्ता व प्रदेश-संगठन मंत्री विकास कुमार मीणा ने बताया कि आज केम्प के दौरान कोविसील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज मिलाकर ग्रामीण स्तर पर आमजन को कुल 700 डोज का लाभ दिया गया व केम्प का आयोजन कोरोना गाइड लाइन को मध्य नजर रखते हुए उचित दुरी व मास्क पर ध्यान देते हुए किया गया व संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने संस्था के समस्त सदस्यों को इस सहरानीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मौजूद मेडिकल टीम सदस्य के:- केदार मल प्रजापत( L.T),जितेंद्र चौधरी(L.T),अर्जुन लाल यादव(ARG),धनराज सेरावत(L.T),मोना वर्मा(नर्सिंग ऑफिसर),बीना शर्मा(ANM),उर्वशी(ANM) व संस्था के मीडिया प्रभारी मनीष सैन संस्था सदस्य के रूप में अजय शर्मा,शुभम शर्मा,विजय जिंदल ,बजरंग प्रजापत,सैयद अरसी,रवि कुमावत,उज्ज्वल शर्मा,शंकर यादव उपस्तिथ रहे !!!