पंचायत समिति में बोर्ड बनाने पर जनसेवक विद्याधरसिंह चौधरी का किया स्वागत, युवा वार्ड पार्षद शंकर सोनी ने अपने वार्ड में किया स्वागत

रेनवाल। पंचायत समिति रेनवाल में कडे संघर्ष के बाद पार्टी का बोर्ड बनाने पर जनसेवक विद्याधरसिंह चौधरी का युवा वार्ड पार्षद शंकर सोनी के नेतृत्व में शानदार स्वागत और सम्मान किया गया। वार्ड 18 के वार्ड पार्षद शंकर सोनी के क्षैत्र में आने वाले बडे मंदिर के बाहर आम जनता के द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सोनी सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर वार्ड पार्षद शंकर सोनी द्वारा बडे मंदिर के महंतश्री जुगलशरण महाराज को पीएचडी की डिग्री मिलने पर महाराजश्री का सम्मान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने