रेनवाल। राज्य सरकार की अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ आज भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया। राज्य सरकार की अराजकता व हठधर्मिता तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी जयपुर-देहात (उत्तर व दक्षिण) की ओर से राजस्थान विधानसभा का घेराव किया गया।
घेराव का संचालन कर रहे भाजपा कार्यकारिणी प्रदेश प्रवक्ता तथा चौमू विधायक रामलाल शर्मा,जयपुर देहात अध्यक्ष रामानन्द गुजर तथा फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के नैतृत्व में हजारो कार्यकर्ता ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतिओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये बिगुल बजाया।इस मौके पर रेनवाल भाजपा महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला ने बताया कि इस धरने में फुलेरा विधानसभा के रेनवाल नगरपालिका एवम् तहसील क्षैत्र से सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओ ने जयपुर पहुच कर राज्य सरकार की जनविरोधी नीतिओ के खिलाफ आवाज उठाई।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)