जयपुर उपजिला प्रमुख मोहन डागर का रेनवाल क्लब ने किया स्वागत

रेनवाल।जयपुर जिला परिषद के नवनिर्वाचित उपजिला प्रमुख मोहनलाल डागर का आज रेनवाल क्लब के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वागत किया।पिछले कई वर्षो से रेनवाल क्लब के हर सामाजिक कार्यो में हमेशा अपनी उपस्थिति देने वाले मोहनलाल डागर की उपलब्धि पर सम्मान किया।
रेनवाल क्लब द्वारा दिये गये विशेष सम्मान के लिए उपजिला प्रमुख ने सभी का आभार व्यक्त सामाजिक तथा ग्रामीण विकास के हर कार्यो मे़ सहयोग की बात कही।इस मौके पर रेनवाल क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह शेखावत,सचिव वीरेन्द्रसिंह मिश्रा,पूर्व उपाध्यक्ष भीवाराम डोडवाडिया,सदस्य बाबुलाल रंणवा एवम् ग्रामीणो ने उपजिला प्रमुख को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने