कानून - व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान संपन्न कराए जाने पर हुए सम्मानित


जयपुर। जिला परिषद / पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2021 के दौरान कानून - व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान संपन्न कराए जाने के कारण निम्नांकित अधिकारियों को जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, शंकर दत्त शर्मा, आई.पी.एस द्वारा इनके सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के फलस्वरुप प्रशंसा- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में:-
1.सुश्री कीर्ति सिंह-   वृताधिकारी , सांभर
2. रमेश सिंह तंवर- थानाधिकारी, थाना दूदू
3. अतर सिंह- थानाधिकारी, थाना भाबरू
4. इंद्राज सिंह- थानाधिकारी,थाना पनियाला

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने