शिक्षकों की माँगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



चौमूं। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उपशाखा -चौंमू के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं/माँगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ज्ञापन दिया गया। जिसमें 2004 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने,विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतियों को दूर करने, 2007 से 2009 -10 तक के शिक्षकों की वेतन विसंगति तत्काल दूर करने, शिक्षकों को बीएलओ कार्य  के साथ- साथ अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, समुचित संसाधनों की व्यवस्था होने तक ऑनलाइन उपस्थिति से वेतन आहरण की अनिवार्यता स्थगित करने, सरकार द्वारा नवीन सेवा नियम को लेकर जारी की गई अधिसूचना में शिक्षा व शिक्षक विरोधी प्रावधानों को तत्काल स्थगित करने एवं संगठन के मांग पत्र पर तत्काल सक्षम स्तर पर समुचित कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ ही बीएलओ कार्य के लिए 10 वर्ष से अधिक कार्य कर चुके एवं 55 वर्ष की आयु से अधिक के शिक्षकों को प्राथमिकता से राहत प्रदान करने व कक्षा 9-12 में अध्ययन कार्य प्रारम्भ होने के कारण इन्हें स्टाफ सहित वैक्सीनेशन कार्य से मुक्त रखने का आग्रह भी किया गया। प्रतिनिधि मण्डल में बालकृष्ण भारद्वाज (प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य), चौथमल कुमावत (जिला अध्यक्ष), रोहिताश दादरवाल (पूर्व जिला मंत्री), निर्विकार शर्मा (उपशाखा अध्यक्ष), रंजू सुरोलिया (जिला महिला मंत्री), सोहन लाल जांगिड, बजरंग लाल कुमावत (उपशाखा मंत्री), अशोक कुमार (जिला संयुक्त मंत्री), नरसी राम हरितवाल (उपशाखा कोषाध्यक्ष), सीताराम शर्मा (उपशाखा सभा अध्यक्ष) सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने