रेनवाल। क्षेत्र के कृषि वैज्ञानिक पदम श्री सुंडाराम वर्मा को नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड एक्वा कांग्रेस में वर्ष 2021 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। एक्वा फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार जल पर्यावरण, मानवता, सतत विकास, हरित आथित्य और साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। पानी पर हुए इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एवं एन जी टी के पूर्व चेयरमैन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने की।
इससे पहले यह पुरस्कार अमला रुइया, सद्गुरु, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार, डॉ वंदना शिवा, डॉ सुनीता नारायण, अनुपम मिश्रा, डॉ भूरेलाल, के एन राव, डॉ बिंदेश्वर पाठक, प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन और डॉ एस जेड कासिम को दिया गया है। वर्मा कम पानी में ज्यादा खेती के लिए ख्यात है। इस अवसर पर सुंडाराम वर्मा ने 1 लीटर पानी से वृक्षारोपण तकनीक का उपयोग पेड़ पौधों को पनपाकर जीवन जंतु, जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण, क्लाइमेट चेंज ,भूमि उर्वरता में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। इसके साथ वर्षा जल के संग्रह एवं उपयोग का बेहतर उपयोग करने का सुझाव दिया। देश-विदेश के अनेक वैज्ञानिक नीति ,निर्माता सामाजिक संस्थाएं एवं कार्यकर्ता प्रशासक व जल संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व विभागों के अधिकारियों के चार दिन तक अनेक कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम प्रदर्शन के माध्यम से लाभकारी जानकारियां बताई गई है।वर्मा को यह पुरस्कार मिलने से राजस्थान का मान बढ़ा है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)