चौमूं । एनएसयूआई के जयपुर जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी का रविवार को जनसम्पर्क यात्रा के दौरान शहर के राधास्वामी बाग चौराहे पर एनएसयूआई के पूर्व महासचिव अजय जाटावत के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर कर और मालेश्वर नाथ जी महाराज की फोटो भेंट कर स्वागत किया। अजय जाटावत की टीम ने चौमूं शहर में विभिन्न स्थानों पर भगतसिंह सर्किल पर भगतसिंह की फोटो भेंट की। नगरपालिका के सामने व मोरीजा पुलिया पर साफा पहनाकर स्वागत किया। अजय जाटावत ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्र हितों के लिए ना तो कभी पीछे हटे है ना कभी हटेंगे। हमेशा ही छात्रों की आवाज को मजबूत करते हुए संगठन को ऊर्जा प्रदान की है।
इस मौके पर अमन दादरवाल,नितेश तानावाड, सुमित बुटोलिया, सुभाष चौधरी, चेतन पारीक, साहिल, प्रकाश कुमावत, मोहित बागोरिया,पवन, राहुल, दिनेश, हर्ष सैनी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।