पंचायत समिति रेनवाल--प्रधान पद के लिए कांग्रेस से संतोष वर्मा व भाजपा से सरोज सेवल हो सकती है उम्मीदवार, इलाके में चर्चाओं का बाजार हुआ गरम !

रेनवाल।नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने पर अब प्रधान और उपप्रधान पद को लेकर कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी एवं चुनाव संचालन समिति टीम ने अपनी आगामी योजनाऐ बनाना शुरु कर दी है। वही बहुमत से एक सीट पीछे भाजपा ने भी अपने गुणा-भाग तेज कर दिए है।  
इसको लेकर दोनों पार्टीयों के प्रमुख नेताओ ने सभी निर्वाचित पार्षदों से विचार विमर्श एवं उनकी राय जानने का काम शुरु कर दिया है। प्रधान का पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार दोनो प्रमुख पार्टी में आरक्षित वर्ग की महिलाओ ने ही ज्यादा उम्मीद्वारी पेश की थी।
 
कांग्रेसी प्रधान पद के लिए वार्ड 3 रलावता पंचायत से निर्वाचित संतोष वर्मा को तो वहीं भाजपा से वार्ड 15 हरसोली से निर्वाचित सरोज सेवल को प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है। इसी प्रकार कांग्रेस के कद्दावर एवं किसान नेता महेश बाजिया एवं रामपाल गीला की हार के बाद प्रमुख किसान नेता मगनीराम ताकर कांग्रेस पार्टी के उपप्रधान के संभावित उम्मीद्वार के रुप में चर्चा में बन रहे है। भाजपा अपने  उपप्रधान पद का उम्मीद्वार प्रधान पद के चुनाव के बाद ही तयकर पायेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है। प्रधान पद के लिऐ 6 सितंबर एवं उपप्रधान पद के लिऐ 7 सितंबर को चुनाव होगे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने