स्काउट संघ श्रीमाधोपुर करेगा रीट परीक्षार्थियों की हर संभव सहायता-तिवाड़ी

श्रीमाधोपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने कहा कि दूरदराज से रीट की परीक्षा देने श्रीमाधोपुर आने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आनेवाले अभिभावकों की स्काउट संघ हर संभव सहायता करेगा।
तिवाड़ी ने बताया कि रीट परीक्षा के अभ्यार्थियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर को राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड पर सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा। जहां से अभ्यार्थियों को निःशुल्क आवास भोजन एवं परीक्षा केंद्रों की जानकारी के साथ ही अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवायी जाएगी।उन्होंने बताया कि स्काउट संघ द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला एवं सचिवालय स्काउट गाइड स्टेशन रोड पर अभ्यार्थियों एवं अभिभावकों की निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त अभ्यार्थियों के लिए विभिन्न स्थानों पर होनेवाली निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था में स्काउट गाइड अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। तिवाड़ी ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी नवंबर माह में 6 से 8 नवंबर तीन दिन तक आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान भी स्काउट संघ श्रीमाधोपुर ने 300 से अधिक परीक्षार्थियों की निःशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था कर सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की है।
वही प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम रेगर ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए स्काउट संघ के अतिरिक्त विभिन्न स्थलों पर की जा रही निःशुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था में स्वैच्छिक सेवा कार्य करने के इच्छुक स्काउट्स गाइड्स को प्रभारी के साथ भिजवाने हेतु संस्था प्रधानों को इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। तथा स्काउट संघ के सचिव तिवाड़ी के नेतृत्व में व्यवस्था को संभालने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय कर दलों का गठन किया गया है। रेगर ने लोगों का आह्वान किया है कि वे अभ्यार्थियों की हर संभव सहायता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पुण्य कार्य में भागीदार बने।(हरिओम कुमावत की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने