एबीवीपी का सदस्यता अभियान शुरू , श्रीमाधोपुर में बनाएंगे 1000 सदस्य


श्रीमाधोपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीमाधोपुर नगर इकाई की बैठक आज संघ कार्यालय में संपन्न हुई । जिला संयोजक क्षितिज पारीक ने बताया कि बैठक में विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह का प्रवास रहा । नगर मंत्री गौतम जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थी परिषद 1000 छात्र छात्राओं को एबीवीपी के सदस्य बनाने का कार्य करेगी। बैठक में एबीवीपी की सदस्यता,11 अक्टूबर को होने वाले नगर अभ्यास वर्ग, आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
विभाग संगठन मंत्री शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 73 वर्षों से अनवरत समाज व राष्ट्र हित के लिए देशभक्त छात्र शक्ति का निर्माण करने का कार्य देश के विद्यालय - महाविद्यालय में कर रही है।

इस मौके पर हिमांशु कसेरा, दीपक चौधरी, विजय शर्मा ,तरुण सैनी, प्रतीक, कमलेश, अतुल, समेत एबीवीपी नगर कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने