167 बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक स्वर्णप्राशन निशुल्क करवाया

चौमूं। प्रत्येक माह के पुनर्वसु नक्षत्र को विगत 5 माह से अनवरत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय चौमूं रावण गेट में डॉ. यादराम प्रजापत के नेतृत्व में एवं श्री फाउंडेशन चौमूं के सहयोग से जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को  निशुल्क स्वर्णप्राशन कराया जा रहा है। 

उक्त में से 150  बच्चों को तृतीय एवं चतुर्थ डोज एंव 17 बच्चों को प्रथम बार  दवा पिलाई गई। डॉ यादराम प्रजापत ने बताया की तृतीय एवं चतुर्थ डोज पिलाई गई बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक  क्षमता में वृद्धि पाई गई एवं बच्चों को विगत 4 माह से मौसम अनुसार होने वाली वायरल बुखार,खांसी, जुकाम की सीवियरटी कम पाई गई। 
स्वर्ण प्राशन के उपयोग से बच्चों में रुका हुआ शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास शुरू हुआ है ।बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वर्ण प्राशन आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली की बहुत ही कारगर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी वर्धक) औषधि मानी गई है। स्वर्ण प्राशन में नेनोपार्टिकल स्वर्णभस्म ,दूधिया बचा, सौंठ, मूसली ब्राह्मी घी एवं शहद को विशेष प्रक्रिया के तहत बनाया गया अवलेह होता है जोकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इस कार्य में चिकित्सालय के स्टाफ डॉ विष्णु दत्त शर्मा, डॉ शेर सिंह गुर्जर कंपाउंडर लीलाधर गुप्ता ,श्रीराम महिला, पंकज शर्मा एवं परिचारक कैलाश चंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने