चौमूं। मानव कल्याण सेवा संस्था के तत्वाधान में राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक कालीचरण सराफ के जन्मदिवस के मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर व 151 फीट लंबा साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत,कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि विधायक साहब के जन्मदिवस पर 500 पौधे वितरित किए गए। उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल,जिला अध्यक्ष उत्तम गुप्ता ने बताया कि इनके जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया,प्रदेश संघठन मंत्री विकास कुमार मीणा,प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह,जिला महासचिव रोहित शर्मा,मीडिया प्रभारी मनीष सैन विकास योगी,गिरधारी लाल कुमावत व संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।