गांधी, शास्त्री व गरीब साहब को दी श्रद्धांजलि




चौमूं। मोरीजा रोड कागलिया हनुमान मंदिर के सामने स्थित बलाई समाज सभा-भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं समाज सुधारक आचार्य गरीब साहब की पुण्यतिथि पर सूत की माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
इस मौके पर अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान के सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.पी. सिंह, मेघवंश जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत महरानियां, मानव जन जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, बलाई विकास समिति जयपुर ( मुख्यालय चौमूं ) के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घसिया, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उपाध्यक्ष रामावतार बायला, महासचिव सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद काला, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, जगदीश सरावत आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने