भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को लगभग 350 स्वेटर वितरित किए

 




चौमूं। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भामाशाह बिरदी चन्द गोयल इन दिनों उपखंड के विभिन्न राजकीय व निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर बांट रहे है। जिला स्तर पर शायद यह पहला मौका ही होगा जब इतने बड़े स्तर पर किसी भामाशाह द्वारा स्वेटर बांटे जा रहे है। 

भामाशाह बिरदी चन्द गोयल द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नृसिंहपुरा व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढसर में स्कूली छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए लगभग  350 स्वेटर वितरित किए गए। 

इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा के प्रधानाचार्य गोविंदसिंह ने भामाशाह बिरदी चन्द गोयल का  साफा बंधवा कर व  माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। 



प्रधानाचार्य गोविंदसिंह ने बताया कि बिरदी चन्द गोयल ऐसे भामाशाह है जिनसे मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती। ये विद्यालय में कोई कमी देखते है तो उसे शीघ्र ही पूरी कर देते है। इनका हमारे विद्यालय से ही नहीं बल्कि चौमूं उपखण्ड के हर विद्यालय से ऐसा ही लगाव है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। 

भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने कहा कि जरूरत मंदो की सेवा से जो सुकून मिलता है उसे मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता। बच्चों को पेन, कॉपी ,किताबें, ड्रेस ,बैग आदि वस्तुएँ बांटकर हम इनके उज्जवल भविष्य में सहयोग कर रहे है।  


आपको बता दें कि भामाशाह बिरदी चन्द गोयल उपखंड क्षेत्र के स्कूलों के छात्र छात्राओं को कई वर्षों से स्कूल ड्रेस, प्रोत्साहन राशि, मेडल, पेन, किताबें, ऊनी वस्त्र आदि वितरित करते आ रहे हैं। भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने बताया कि 2 दिन में स्कूली छात्र छात्राओं को ढाई हजार के लगभग स्वेटर वितरित किए जाएंगे।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह,  राकेश शर्मा , केशव शर्मा, व्याख्याता सुमन यादव, श्रद्धा भारद्वाज, संतोष मिश्रा, कीर्ति किशोर जांगिड़ , सुमन कुमारी, यज्ञाचार्य बुद्धि प्रकाश, जीतू कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने