चौमूं। गोविंदगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटावाली में पूर्व विद्यार्थी व भामाशाहो का सम्मान , वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि चौमूं विधायक रामलाल शर्मा , कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीशंकर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गईं। कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रेरणादायक प्रस्तुतिया दी। विधायक ने स्कूल के पांच कक्षा -कक्षो की छत की मरम्मत व बरामदा निर्माण करवाने हेतु 10 लाख रुपये तक स्वीकृत करवाने की घोषणा की।
विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं , अनुशासन, स्वच्छता व शिक्षा में उत्कर्ष कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड, प्रतीक चिन्ह व प्रंशसा पत्र देकर सम्मान किया।
विद्यालय के पूर्व शिक्षकों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान भामाशाह रीजनल मैनेजर भूपेंद्र शर्मा, श्रवणलाल सैनी द्वारा कम्प्यूटर व प्रिंटर भेंट किया गया, फूलचंद यादव, राम शर्मा, सुधीर, कुलदीप गाड़िया, बबलू शर्मा, राकेश शर्मा, खेमराज जांगिड़, रिछपाल कुमावत, मक्खन मीणा, पूर्व प्रधान, कल्याण सहाय शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, सूरज मल शर्मा, मीन सेना प्रदेश सचिव प्रकाश हाटवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहन लाल बुनकर, रामनिवास जांगिड़, अर्मेन्द्र सिंह,
मदन लाल मालेरिया, मुरली धर रुंडला, आशा अग्रवाल, गोविंद नारायण अटल , भागीरथ शर्मा, विद्यालय स्टाफ ग्यारसी लाल शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सीता जांगिड़, नम्रता शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, मनीष कुमार पिंगोलिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति पर मिठाई वितरित की गई।