उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

 



रेनवाल। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभाओ का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर जहाॅ मुख्य अतिथि समाजसेवी हंसराज बाकोलिया ने विद्यालय में झण्डारोहण किया। वही समाजसेवी सतीश घीया एवं उनकी धर्मपत्नि निर्मला घीया ने विद्यालय की प्रतिभाओ का सम्मान किया।

इस अवसर पर  समाजसेवी सतीश घीया ने उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के कक्षा दस के टाॅप 4 बालक तथा इंस्पायर अवार्ड में चयन हुये एक बालक को स्मृति चिन्ह एवं बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 8 बालिकाओ को प्रत्येक को 500 रुपये नगद देकर सम्मान किया।

इससे पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के होनहार बच्चो ने देशभक्ति के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांधी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति संरक्षक नटवरलाल तोतला, अध्यक्ष भागचंद कुमावत, उपाध्यक्ष राजेश रावत, व्यवस्थापक डाॅ. महेश शर्मा, जानकी शर्मा, सुशील तोतला, विष्णु जाखोटिया, प्रधानाचार्य श्रीराम सैन, महावीर शर्मा, श्यामलाल शर्मा सहित विद्यालय स्टाॅफ,बच्चे एव बडी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने