राजकीय पशु चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान प्रारम्भ, खुरपका-मुहपका बिमारी को लेकर पशुपालन विभाग का महा अभियान

रेनवाल। आज कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग के निर्देश पर खुरपका-मुहपका बिमारी को लेकर टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया गया।कस्बे के प्रथम श्रेणी राजकीय पशु चिकित्सालय में इस महा अभियान की शुरुआत करते हुये प्रधान पति गिरधारी बरुड ने इस अभियान के लिऐ राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नोडल प्रभारी डाॅ. सूरजमल दरिया,पशु चिकित्सा सहायक राजेश  कनवाडिया,पशुधन सहायक बसंत कुमार सरावता,विकास वर्मा,पशुपालक लक्ष्मणप्रसाद जाट आदि उपस्थित रहे।

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुये नोडल पशु चिकित्सा सहायक राजेश कनवाडिया ने बताया की रेनवाल नोडल के अधीन आने वाले सभी बडे पशुओ में यह टीका लगाया जायेगा।

बडे पशुओ में गाय,भैस को ही टीका लगाया जायेगा।यह अभियान लगभग एक माह तक चलेगा।इसमें पशुपालन विभाग के द्वारा निर्धारित पंजीयन शुल्क लिया जायेगा।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने