भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने सर्दी से बचाव के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटे स्वेटर


चौमूं। सोमवार को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भामाशाह बिरदी चन्द गोयल द्वारा उपखंड के विभिन्न राजकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे गए।

भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने घिनोई, कानरपुरा, विमलपुरा, ढोढसर, मलिकपुर के स्कूलों में छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए लगभग 1300 स्वेटर वितरित किए गए। 

इससे पहले गुरुकुल स्कूल घिनोई व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विमलपुरा के प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य द्वारा भामाशाह बिरदी चन्द गोयल का  साफा बंधवा कर व माला पहना कर  स्वागत किया गया।

आपको बता दें कि भामाशाह बिरदी चन्द गोयल उपखंड क्षेत्र के स्कूलों के छात्र छात्राओं को कई वर्षों से स्कूल ड्रेस, प्रोत्साहन राशि, मेडल, पेन, किताबें, ऊनी वस्त्र आदि वितरित करते आ रहे हैं। भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने बताया कि 2 दिन में स्कूली छात्र छात्राओं को ढाई हजार के लगभग स्वेटर वितरित किए जाएंगे।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अर्जुन लाल जांगिड़, यज्ञाचार्य बुद्धि प्रकाश, जीतू कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने