भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने चार सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर वितरित किए

 



चौमूं । राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भामाशाह बिरदी चन्द गोयल इन दिनों उपखंड के विभिन्न राजकीय व निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर बांट रहे है। जिला स्तर पर शायद यह पहला मौका ही होगा जब इतने बड़े स्तर पर किसी भामाशाह द्वारा स्वेटर बांटे जा रहे है। 

भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिनोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांदरसर, चाँद देवी सहरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय कालाडेरा  व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कालाडेरा में स्कूली छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। 

इससे पूर्व सभी विद्यालयों में भामाशाह बिरदी चन्द गोयल का साफा बंधवा कर व  माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिनोई के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार रावत ने भामाशाह बिरदी चन्द गोयल की प्रशंसा करते हुए कहा की गोयल ने छोटे से निवेदन पर ही विद्यालय में माइक सेट दे दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एकता कँवर ने की। एकता कँवर ने अपने उदबोधन में भामाशाह गोयल का विद्यालय को माइक सेट देने व बच्चों को स्वेटर बांटे पर आभार जताया। उन्होंने कहा की ऐसे भामाशाहों को समाज सेवा में आगे आना चाहिए। इनके कार्य से कई लोगो को प्रेरणा मिलेगी। 

भामाशाह बिरदी चन्द गोयल ने कहा कि जरूरत मंदो बच्चो के लिए पेन, कॉपी ,किताबें, ड्रेस ,बैग आदि वस्तुएँ बांटकर हम उनका सहयोग कर सकते है। ये बच्चे ही देश का आने वाला भविष्य है। आज पंकज अग्रवाल स्टार प्रॉपर्टीज, सूर्य नगर के सहयोग से बच्चो को स्वेटर बांटे गए है। हम स्कूलों में लगभग 4 हजार स्वेटर बाँट चुके है। 


इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उप सरपंच मदन लाल पतालिया, उप प्रधानाचार्य बनवारी यादव, विद्यालय स्टाफ से बाबू लाल,हरिराम, जसवीर, जितेंद्र, इंद्रजीत, प्रियंका ,दिनेश, रामगोपाल, मंजू , विनोद, उमाशंकर, जीतू कुमावत ,पूरण, छात्र अध्यापक मनीष स्वामी, राकेश स्वामी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन लाल जांगिड़ ने किया। 

आपको बता दें कि भामाशाह बिरदी चन्द गोयल उपखंड क्षेत्र के स्कूलों के छात्र छात्राओं को कई वर्षों से स्कूल ड्रेस, प्रोत्साहन राशि, मेडल, पेन, किताबें, ऊनी वस्त्र आदि वितरित करते आ रहे हैं। ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने